For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘नव संकल्प रैली में लाडवा से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता’

07:36 AM Nov 06, 2023 IST
‘नव संकल्प रैली में लाडवा से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता’
बाबैन में नव सकंल्प रैली में शामिल होने के लिए काफिले को झड़ी दिखाते जजपा नेता जोगध्यान। -निस
Advertisement

बाबैन (निस)

बाबैन से शाहाबाद में होने वाली नव संकल्प रैली को लेकर सैकड़ों वाहनों का काफिला रवाना हुआ और इस काफिले को जजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व हलका प्रधान जोगध्यान लाडवा ने बाबैन अनाज मंडी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जजपा के वरिष्ठ नेता जोगध्यान ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शाहाबाद में होने वाली रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह है और आज बाबैन क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रैली में रवाना हुए है। जोगध्यान लाडवा ने कहा कि शाहाबाद की रैली कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली है, यह रैली आज तक की सभी रैलियों के रिर्काड तोड़ कर नया रिकार्ड बनाने का काम करेगी। इस मौके पर चंंदप्रकाश सैनी, एंडी वड़ैच रामपुरा, अमन बड़तौली, निर्मल बिंट, सरपंच नवाब सिंह, सीमा कश्यप मथाना, संदीप लाडा, पकज नैन, सुरेंद्र भूखड़ी, राजबीर महुवाखेड़ी, हाकम सघौर व अन्य जजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×