For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस ने किरण चौधरी के खिलाफ स्पीकर को फिर दी शिकायत

07:01 AM Jun 26, 2024 IST
कांग्रेस ने किरण चौधरी के खिलाफ स्पीकर को फिर दी शिकायत
Advertisement

चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिन्यू)
भाजपा में शामिल हुई तोशाम की विधायक किरण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से विधानसभा स्पीकर के पास पहुंच गई है। मंगलवार को कांग्रेस ने स्पीकर को दूसरी बार रिमाइंडर भेजकर किरण चौधरी की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। किरण चौधरी वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तोशाम से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंची थी। किरण चौधरी तथा उनकी बेटी एवं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने 18 जून को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद किरण चौधरी 19 जून को भाजपा में शामिल हो गई। उसी दिन कांग्रेस की तरफ से विधानसभा में उप-नेता आफताब अहमद, चीफ व्हिप भारत भूषण बतरा ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर किरण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पत्र पर स्पीकर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद अब कांग्रेस ने मंगलवार को दोबारा विधानसभा सचिवालय पहुंचकर किरण चौधरी के खिलाफ शिकायत दी है।
कांग्रेस ने इस शिकायत में किरण चौधरी के इस्तीफे की प्रति के अलावा समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के साथ भेजी गई शिकायत में कहा है कि किरण चौधरी दलबदल के बाद एक दिन भी विधायक के पद पर नहीं रह सकती हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement