अग्रोहा धाम हजारों भक्तों ने शक्ति सरोवर में किया स्नान
हिसार, 10 नवंबर (हप्र)
अग्रोहा धाम का वार्षिक मेला रविवार हो हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रहा। इसमें एस्सेल ग्रूप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, कलाकार गजेंद्र चौहान, उद्योगपति विनोद सिंगला ने मुख्य तौर पर भाग लिया।
बजरंग गर्ग ने बताया कि मेले का शुभारंभ शक्ति सरोवर स्नान व मंदिरों में आरती से किया गया। अग्रोहा धाम में प्रात: 6 बजे हजारों भक्तों ने शक्ति सरोवर में स्नान किया और महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें छप्पन भोग व 51 सवामणि का भोग लगाया गया। मेले में देश के कौने-कौने से भारी संख्या में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ परिवार सहित भाग लिया। मेले में मंदिरों के दर्शन, खाने के पंडाल, ट्रेड फेयर, अप्पू घर, मेडिकल कैंप व जूता घर में सुबह से ही लंबी लाइनें लग गईं।
महामंडलेश्वर कुमार स्वामी ने आए हुए भक्तों को प्रवचन के माध्यम से आशीर्वाद दिया। बजरंग गर्ग ने बताया कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने भजनों के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया। मेले में अग्रोहा के चारों तरफ रोड पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी करतार लग गईं, जिसके कारण जाम की स्तिथि बनी रही।
मेले में चार खाने के पंडाल, चाय नाश्ता, जूता घर, सभी मंदिरों के दर्शन, 6 पार्किग, भगवान राम चंद्र, कृष्ण लीला व वृंदावन की भव्य झांकियां, ट्रेड फेयर, पानी व्यवस्था, मेडिकल कैंप, लोकर घर, अप्पू घर, शक्ति सरोवर स्नान आदि की अलग-अलग कमेटियां बनाकर ड्यूटियां लगाई गई थीं। भक्तों के लिए दो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। इस अवसर पर चूडिय़ां राम गोयल, पवन गर्ग, एन के गोयल, राजीव गुप्ता, ब्रह्मानंद गोयल, संजय गुप्ता, अंजनी कुमार खारिया,
आनंद गोयल, अनंत अग्रवाल, सज्जन गुप्ता, प्रदीप बंसल, रिषिराज गर्ग, शकुंतला राजलीवाली, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, आनन्द बयानी, उमेश गर्ग, विनय जैन, देवेंद्र गर्ग, अनिल तनेजा मौजूद रहे।