For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेयजल को बर्बाद करने वालों पर लगाया जायेगा जुर्माना

09:07 AM Apr 21, 2024 IST
पेयजल को बर्बाद करने वालों पर लगाया जायेगा जुर्माना
Advertisement

भिवानी, 20 अप्रैल (हप्र)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को वार्ड-15 के लिए हनुमान ढाणी चौक और 16 के लिए ढाणी चरखान में जनता दरबार लगाया। नागरिकों ने क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति करने के साथ ब्लाक सीवरेज लाइनों को खुलवाने की मांग रखी। विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे पेयजल को बर्बाद न करें और पानी को व्यर्थ बहाने वालों को नोटिस देकर जुर्माना लगाया जाएगा। इसी प्रकार से अवैध कनेक्शनों को काटा जाएगा। खुले दरबार में विभाग के एसडीओ सतीशचंद्र, जेई दीपक, संजय जैन और उमेद सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं। नागरिकों ने अधिकारियों से पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। नागरिकों ने अधिकारियों को बताया कि उनके क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा। सीवरेज लाइन भी जगह-जगह ब्लॉक है। इससे सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सीवरेज लाइन में गोबर या और किसी प्रकार का कचरा न डालें ताकि लाइन ब्लॉक न हो। इस दौरान संबंधित वार्डों के पार्षद, गणमान्य नागरिक और महिलाएं भी शामिल रहीं। इस दौरान जल संरक्षण के जिला सलाहकार अशोक भाटी ने जल संरक्षण की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×