यूपीएससी में 115वे रैंक वाले जसवंत का अभिनंदन
पानीपत, 19 मई (हप्र)
यूपीएससी-2023 के फाइनल रिजल्ट में बीते दिनों 115वां रैंक हासिल करने पर जसवंत मलिक का रविवार को उनके पैतृक गांव सींक में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने लाडले का जोरदार स्वागत किया।
उनके सम्मान समारोह में समस्त गांव के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। ग्राम पंचायत की तरफ से जसवंत मलिक को बुके देकर व उनके पिताजी शिक्षक सुरजीत मलिक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जसवंत मलिक ने अपने गांव के विद्यार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें भविष्य को लेकर सफलता के मूल मंत्र भी दिए।
उन्होंने अपने गांव के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाया। जसवंत मलिक ने कहा कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता व गुरुजनों का बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचा सकती है।