For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचटेट में एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करने वालों को देना होगा स्पष्टीकरण

07:32 AM Nov 21, 2024 IST
एचटेट में एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करने वालों को देना होगा स्पष्टीकरण
Advertisement

भिवानी, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 7 व 8 दिसम्बर को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक लेवल के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन किया गया है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए जा सकते हैं। बोर्ड प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने एक लेवल के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन किया गया है। वे अपना स्पष्टीकरण 23 नवम्बर, तक ई-मेल आई.डी. पर भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इसके बाद प्राप्त किसी भी स्पष्टता अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी अपनी स्पष्टता अनुरोध बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित स्पष्टीकरण प्रपत्र को डाउनलोड करते हुए पूर्ण रूप से भरकर ई-मेल आईडी पर निर्धारित समय में भेजें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement