इस बार गली, नाली के साथ-साथ कस्बे का सुनियोजित विकास है मुद्दा
मंडी अटेली,13 जनवरी (निस)
अटेली नगरपालिका चुनावों के लिए 6 जनवरी मतदाता सूची, वार्डों का आरक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद सर्दी के मौसम में चुनावों सरगर्मियां तेज हो गई है। करीब ढाई साल बाद होने वाले नपा के चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए लोहड़ी व संक्रांति पर्व पर पर मिलन समारोह कर दस्तक दे रहे हैं। कस्बे में पार्क, व्यायामशाला, मल्टीपर्पज हाल तक नहीं, केवल एक ही सुलभ शौचालय है तथा लाइब्रेरी तक नहीं है। अटेली कस्बे में वैश्य समाज का ही प्रधानी के पद पर दबदबा रहा है लेकिन वार्ड बंदी व नये वोट बनने के बाद अब अहीर, जांगिड़, अनुसूचित जाति वर्ग, ब्राह्मण समाज के वोट भी बढ़ गये है। देखना है अब की बार चेयरमैन के लिए कौन प्रत्याशी सामने आते हैं। अटेली कस्बे में एक वार्ड बढ़ा कर अब कुल 12 वार्डों हो गये तथा 6331 मतदाता नये पहली बार प्रत्यक्ष रूप सेे चेयरमैन का चुनाव करेंगे। अभी चुनावों की घोषणा होनी बाकि है लेकिन कस्बे के मुद्दों व समस्याओं को लेकर चुनावी चर्चा तेज हो गई हैं। अटेली नपा का कार्यकाल 12 मई 2022 को पूर्ण हुआ था, उसके बाद एसडीएम नारनौल को यहां का प्रशासक नियुक्त किया हुआ है।