मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लोकसभा चुनाव इस बार पकड़ा 76 करोड़ से अधिक कैश व अवैध शराब

11:01 AM May 29, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ व नकद राशि जब्त की गई है। मंगलवार तक राज्य में कुल 76 करोड़ 74 लाख करोड़ रुपये की नकद राशि, अवैध शराब, मादक पदार्थ व कीमती वस्तुएं जब्त की। यह 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में कहीं अधिक है। 2019 की चुनाव अवधि के दौरान कुल 18 करोड़ 36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थी।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 724.80 लाख रुपये, आयकर विभाग द्वारा 938.69 लाख रुपये तथा डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपये की नकद राशि जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी नगदी पकड़ी है।
विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.50 करोड़ रुपये की कीमत की 4.10 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी है। इसमें मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 951.33 लाख रुपये की कीमत की 300833 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 409 लाख रुपये की कीमत की 1,09,583 लीटर अवैध शराब शामिल है। एजेंसियों द्वारा कुल 14.08 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा 13.99 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है। 26.12 करोड़ रुपये का कीमती सामान और 3.49 करोड़ की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement