पृथला क्षेत्र में इस बार निश्चित तौर पर खिलेगा कमल : टेकचंद शर्म
फरीदाबाद, 5 सितंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा को पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। टिकट घोषित होते ही टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया और उन्होंने ढोल नगाड़ों की थाप, आतिशबाजी चलाकर और नाचते गाते हुए लोगों में मिठाइयां बांटी और भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने टिकट दिए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रभारी सतीश पूनिया, बिप्लब देव, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित तमाम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने पृथला क्षेत्र की जनता की मांग पर जो विश्वास उन पर जताया है, वह उस विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और अबकि बार पृथला क्षेत्र में निश्चित तौर पर कमल खिलाएंगे। शर्मा ने कहा कि यह चुनाव टेकचंद शर्मा नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र की जनता लड़ेेगी, प्रत्येक मतदाता अपने आपको टेकचंद शर्मा मानकर इस चुनावी समर में कूद जाएं। टेकचंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 के बीच उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर इस क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए, लेकिन 2019 में टिकट न मिलने के चलते और समर्थकों के आह्वान पर पार्टी से वफादारी करते हुए चुनाव नहीं लड़े। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। पंडित टेकचंद शर्मा ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा तो जो पृथला क्षेत्र विकास की पटरी से उतर गया था, वह एक्सप्रेसवे की तरह विकास की धुरी से जुड़ेगा।