For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यह चुनाव भविष्य का भी फैसला करेगा : राव नरबीर

11:25 AM Sep 30, 2024 IST
यह चुनाव भविष्य का भी फैसला करेगा   राव नरबीर
गुरुग्राम स्थित बादशाहपुर में भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर सिंह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 सितंबर (हप्र)
शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर ग्रीनवुड सिटी फेडरेशन, विभिन्न सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों) के सहयोग से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के बादशाहपुर से प्रत्याशी राव नरबीर सिंह उपस्थित रहे। ग्रीनवुड सिटी फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने गुरुग्राम शहर की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। राव नरबीर सिंह ने संबोधन में कहा कि यह चुनाव केवल वर्तमान का नहीं, बल्कि भविष्य का भी फैसला करेगा। पिछले पांच वर्षों में कमजोर नेतृत्व के कारण विकास की गति रुक गई। अब, एक बार फिर भाजपा ने मुझे टिकट दिया है और मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपने वोट की ताकत से विधानसभा पहुंचाएं। मैं वादा करता हूं कि विकास का पहिया पुनः गतिमान होगा और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बादशाहपुर की जनता को अब तय करना है कि वे मजबूत नेतृत्व चाहते हैं या कमजोर। मजबूत नेतृत्व ही विकास की दिशा में शहर को आगे बढ़ा सकता है।” कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, जगदीश ग्रोवर, प्रख्यात उद्योगपति बोधराज सीकरी, पीके दत्ता, पूर्व पार्षद कुलदीप यादव, राकेश यादव, रवींद्र यादव, कन्हैया लाल आर्य, अशोक आर्य, धर्मेंद्र बजाज, नरेश चावला, विनोद दहिया, बेगराज यादव, संजीव कुमार सहित विभिन्न आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि पहुंचे। इस अवसर पर दिनेश नागपाल, राजीव अग्रवाल, पंकज रामपाल, प्रमोद सलूजा, एसबी सैनी, निरंजन यादव, महेन्द्र यादव, ललित ढींगरा, अजय अग्रवाल, अनिल गोयल, हर्ष ओबेरॉय, आशीष गुप्ता, दर्पण पूरी, संदीप चौधरी, दिनेश ठाकान, अमित राजपाल, सुधीर नागपाल, प्रमोद यादव, आरपी तिवारी, विनय बवेजा, जितेंद्र बोकन, पवन ढींगरा, बीएल वाधवा, सुनील मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement