For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यह चुनाव विकास को नयी गति देने का अवसर : देवेंद्र कादियान

11:14 AM Sep 25, 2024 IST
यह चुनाव विकास को नयी गति देने का अवसर   देवेंद्र कादियान
गन्नौर क्षेत्र में मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान देवेंद्र कादियान के साथ सेल्फी लेते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 24 सितंबर (हप्र)
गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता पाने का नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास को नयी गति देते हुए जनता की समस्याओं के समाधान का अवसर है। कादियान ने कहा कि वे आपके परिवार का हिस्सा हैं और हर संघर्ष में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि 9 साल पहले उनकी संस्था द्वारा शुरू किया गया जनहित के कार्यों का सिलसिला लोगों के सहयोग से भविष्य में गति पकड़ेगा। निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने मंगलवार को गांव पुगथला, खुबडू, आहुलाना, जफरपुर, गढ़ी झंझारा, कोट मोहल्ला समेत कई जगहों पर आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अपनी संस्था के माध्यम से जनहित में कराए गए कार्यों की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। बिना राजनीतिक पद के इतने काम कर अपनी सोच को दिखाया है, अगर राजनीतिक मंच मिलता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गन्नौर में कितना विकास होगा। कादियान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी व उनका बेटा खुलेआम कह रहे हैं कि उनके घर से पर्ची जाएगी और नौकरी मिलेगी। 36 बिरादरी के गरीब बच्चे उस जादुई पर्ची को देखना चाहते हैं, वह किस कलर की पर्ची है जिससे बिना पढ़े सरकारी नौकरी मिलती है। इस मौके मनोज शर्मा, प्रवीण शर्मा, भाना वाल्मीकि, प्रवीण सरपंच खूबड़ू, इंद्र सिंह, महाबीर पूर्व सरपंच खुबड़ू, हरेंद्र सरपंच आहुलाना, दीपक शर्मा, कमल सरपंच गढ़ी झंझारा, हाजी मोहम्मद, बालकिशन जांगड़ा, संदीप, अशोक वधवा, रमेश, सुरेंद्र, दिनेश गुलिया आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement