For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यह चुनाव दक्षिण हरियाणा के सम्मान का है : राव इंद्रजीत

10:06 AM Oct 01, 2024 IST
यह चुनाव दक्षिण हरियाणा के सम्मान का है   राव इंद्रजीत
अटेली हलके के गांव दोंगडा अहीर में आयोजित जनसभा के दौरान राव इंद्रजीत, रामबिलास शर्मा और भाजपा प्रत्याशी आरती राव। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 30 सितंबर (निस)
अटेली से भाजपा प्रत्याशी आरती राव के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को अटेली हलके के गांव दौंगडा अहीर, बोचडिया एवं कनीना कस्बे में लोगों से वोट की अपील की। जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 5 अक्तूबर को होने वाला विधानसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि दक्षिणी हरियाणा के मान सम्मान का चुनाव है। परिसीमन के जरिए हमारी राजनीतिक ताकत को कमजोर करने की साजिश रची गई, लेकिन हमारी एकजुटता ने सरकार बनाने व बिगाड़ने की ताकत हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर चुनाव जीतती है तो सत्ता का केंद्र बिंदु केवल रोहतक रहेगा और आरती राव और भाजपा जीतती है तो सत्ता आप सबके हाथ में रहेगी। इंद्रजीत ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए भाजपा शासनकाल में नहरी पानी की व्यवस्था की गई। युवाओं को योग्यता से नौकरी मिली। जनसभा को रामबिलास शर्मा ने भी संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी आरती राव ने कहा कि मैं चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आपके सुख-दुख में शामिल रहकर अटेली हलके के लोगों के हकों की लड़ाई लडूंगी। इस अवसर पर अटेली के निवर्तमान विधायक सीताराम यादव ने कहा कि आरती राव की जीत न केवल मेरी जीत होगी, बल्कि इलाके की भी जीत होगी। इस मौके पर कंवर सिंह कलवाड़ी, मामन यादव, देवेंद्र यादव पूर्व एचमैंबर, हनुमान शर्मा, प्रदीप यादव, कुलदीप यादव बोचडिया मौजूद रहे।

Advertisement

दक्षिणी हरियाणा में लहराया भाजपा का परचम

रेवाड़ी (हप्र) :

पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर रेवाड़ी में उनके समाधी स्थल पर राव इंद्रजीत सिंह पहुंचे और अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता राव बिरेंद्र सिंह ने अपना पूरा जीवन क्षेत्र की भलाई को समर्पित रखा। इस मौके पर पूरा रामपुरा हाउस एकजुट दिखाई दिया। कांग्रेस के पूर्व विधायक राव यादुवेन्द्र सिंह, आरती राव सिंह, राव अजीत सिंह के पुत्र अभिजीत सिंह भी इंद्रजीत सिंह के साथ श्रद्धांजलि देते दिखाई दिये। रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव, कोसली प्रत्याशी अनिल डहीना भी राव इंद्रजीत के साथ मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में भाजपा का परचम लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के भाजपा विधायक ही प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement