For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कार चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

10:22 AM Jun 16, 2024 IST
कार चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
Advertisement

सफ़ीदों, 15 जून (निस)
थाना सदर सफीदों की टीम ने बुढ़ाखेड़ा से कार चोरी के मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 8 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे चोरी की गई कार बरामद कर ली थी। पहले पकड़े गए आरोपियों अशोक उर्फ शोकी वासी बिठमड़ा व महेंद्र वासी उमरा, जिला हिसार को अदालत मे पेश करने उपरांत जेल भेज दिया गया था। उनसे पूछताछ में हासिल सूचना के साथ को आरोपी पवन उर्फ पिन्नी निवासी पाबड़ा, जिला हिसार को जींद से दबोचा गया है।
एएसआई महिपाल ने बताया कि संजय वासी सुल्तानपुर, जिला हिसार ने थाना सदर सफीदों में एक शिकायत दी थी कि वह बीती 12 अप्रैल को आधी रात उक्त आरोपियों ने उसकी कार केदारनाथ के लिए बुक की थी। सुबह करीब 6 बजे वे बस अड्डा बुड्ढाखेड़ा में एक चाय की दुकान पर चाय पीने लगे। वहां किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। वहां शिकायतकर्ता फोन सुनने के लिए साइड में चला गया तो पीछे से महेंद्र, अशोक व पवन उसकी कार चुराकर ले गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×