मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक चालक से लूटपाट मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

06:43 AM Jan 20, 2025 IST

सोलन, 19 जनवरी (निस)
ट्रक लेकर कालका के लिए निकले करसोग निवासी ट्रक चालक को परवाणू क्षेत्र में लूटने वाले गिरोह के तीसरे सदस्य को परवाणू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 21 वर्षीय यह युवक हरियाणा के कालका का रहने वाला है। इस लूटपाट के दो आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंडी के करसोग निवासी हिमेन्द्र कुमार ने परवाणू पुलिस थाने में दी गई तहरीर में 15 जनवरी को बताया था कि वह अपने अपने ट्रक संख्या एचपी 07ई-5768 को लेकर तत्तापानी से हरियाणा के कालका स्थित चरनियां में ईंटें खरीदने जा रहे थे। वे टिपरा के नजदीक हिमाचल की सीमा में लघुशंका के लिए रुके। इसी दौरान अचानक 2 लड़के पहले एक बाइक पर उनके पास पहुंचे। देखते ही देखते सड़क किनारे बाइक के साथ खड़े दो अन्य लड़के भी ट्रक के पास आ गए। इनमें से दो ने हिमेंद्र को धक्का मारकर पकड़ लिया व अन्य दो ने ट्रक के अंदर रखे उनके पर्स से 12,400 रुपये निकाल लिए। युवक ट्रक की चाबी भी निकाल कर साथ ले गए।
वारदात में संलिप्त एक आरोपी कालका के टिब्बी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय पारस को पुलिस ने 16 जनवरी को कालका के सीताराम खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। एसपी गौरव सिंह के अनुसार 17 जनवरी को इस वारदात में संलिप्त एक अन्य आरोपी 22 वर्षीय रणजीत को पुलिस ने परवाणू से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि लूटपाट की वारदात में अन्य युवक भी शामिल थे। इस पर पुलिस थाना परवाणू की टीम ने हरियाणा के खिला काॅलोनी निवासी 21 वर्षीय रितिक को कालका से गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement