दिन में रेकी, रात को चलने लगता है पीला पंजा
योगराज भाटिया/निस
बीबीएन, 19 जनवरी
बरोटीवाला क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा। नदियां हों या फिर प्रदेश सरकार की भूमि, माफिया के निशाने पर रहती है। यह माफिया इतना फैल चुका है कि क्षेत्र की शायद की कोई नदी या नाला हो, जहां इसका पीला पंजा न चला हो। रत्ता नदी, बालद नदी, सरसा नदी आदि नदियां तो निशाने पर रहती हैं लेकिन अब इस माफिया ने अपना रुख छोटी-छोटी नदियों की तरफ कर लिया है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों में यह माफिया पहले दिन में नदियों की रेकी करता है और फिर सेटिंग कर जाल बिछा कर रात्रि में इस अवैध खनन को अंजाम देते हैं।
ऐसे ही मामले में बरोटीवाला थाना के तहत बग्गुवाला गांव के पास नदी में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। नदी में जेसीबी मशीन लगाकर नदी का सीना छलनी किया जाता है। अवैध खनन का यह सिलसिला नया नहीं है लेकिन कभी कभार थोड़े दिनों के लिए थम भी जाता है। यह माफिया इतना चालाक है कि थोड़े-थोड़े दिनों बाद रात्रि में खनन को अंजाम देते हैं। गांववासियों पंचायत सदस्य ठाकुर दास, भाग सिंह, शेर सिंह, अमित कुमार ने बताया कि इस नदी से चोरी हो रही खनन सामग्री हरियाणा को जाती है तो कभी कभी स्थानीय क्रशरों पर पहुंचाई जाती है। पुलिस प्रशाशन को अगर शिकायत करें तो खाना पूर्ति के लिए चालान भी किये जाते हैं फिर कुछ दिन यह अवैध खनन बंद हो जाता है लेकिन थोड़े दिन बाद फिर यह माफिया सक्रिय हो जाता है।
इस खनन के चलते नदी बहुत गहरी हो चुकी है। जलस्तर भी दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है। गांववासियों ने मांग की है कि इस अवैध खनन पर रोक लगाई जाए, अन्यथा उन्हें कोई और ठोस कदम उठाना पड़ेगा।
इस बारे में जब एसडीएम बद्दी विवेक महाजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है। बरोटीवाला थाना को तुरंत आदेश कर दिए अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। आरोपियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।