मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टैंकरों से तेल चुराकर इथेनाल मिलाकर करते थे बिक्री, चालक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

10:36 AM Sep 17, 2024 IST

बरनाला, 16 सितंबर ()
बरनाला जिले में पुलिस ने तेल टैंकरों से तेल चुराकर और फिर इसमें मिलावट कर बेचने के मामले का भंडाफोड़ किया है। सीआईए स्टाफ बरनाला की टीम ने इस संबंध में 2 आरोपियों को टैंकर से तेल निकालते और उसमें मिलावट करते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी तेल के टैंकर को बठिंडा से मुल्लांपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों पर रूड़ेके कलां थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसपी संदीप सिंह मंड और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तेल के टैंकर लाने वाले लोग तेल चोरी कर उसमें मिलावट कर रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर नेशनल ढाबा धौला पर छापा मारा। इस दौरान टैंकर चालक गोगा सिंह व लखवीर सिंह को टैंकर से तेल निकालते पुलिस ने काबू कर लिया।
आरोपी टैंकर की सील तोड़कर 700 लीटर तक तेल चोरी कर लेते थे और फिर निकाले गए तेल में इथेनॉल की मिलावट करते थे।
दोनों आरोपियों के बयानों पर मामले में दो अन्य आरोपियों संदीप सिंह और सुखवीर सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सुखवीर सिंह के खिलाफ पहले भी 3 मामले दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement