For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नदी में होगी परेड, किनारे बैठे रहेंगे रूस, बेलारूस के खिलाड़ी

07:33 AM Mar 21, 2024 IST
नदी में होगी परेड  किनारे बैठे रहेंगे रूस  बेलारूस के खिलाड़ी
Advertisement

जिनेवा, 20 मार्च (एजेंसी)
रूस और बेलारूस के खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पारंपरिक परेड में भाग नहीं ले सकेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यह जानकारी दी है। ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को है जिसमें हजारों खिलाड़ी सीन नदी से एफेल टावर की तरफ नावों से आयेंगे जबकि आम तौर पर परेड स्टेडियम में होती है।
आईओसी ने कहा कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी नदी के किनारे से समारोह देख सकेंगे। वे तटस्थ तौर पर ओलंपिक में खेलेंगे। इससे पहले पैरालम्पिक समिति ने 28 अगस्त को पेरिस पैरालम्पिक के उद्घाटन में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।
यूक्रेन जंग के कारण दोनों देशों को ओलंपिक में टीम स्पर्धाओं में भाग नहीं लेने दिया जायेगा। वहीं व्यक्तिगत वर्ग में खिलाड़ी तटस्थ तौर पर खेलेंगे बशर्ते उन्होंने यूक्रेन में जारी युद्ध का समर्थन नहीं किया हो या सेना या सुरक्षाबलों से जुड़े नहीं हों। रूसी पासपोर्ट धारक 36 और बेलारूस के 22 खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×