फरीदाबाद-गुरूग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर हुआ धोखा: नीरज शर्मा
फरीदाबाद, 24 अक्तूबर (हप्र)
फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट रद्द करने को लेकर एनआइटी से कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही फरीदाबाद की जनता के साथ धोखा किया है। जबकि खुद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में उनके एक सवाल को लेकर जवाब दिया था कि फरीदाबाद और गुरुग्राम को मेट्रो के माध्यम से जोड़ा जा रहा है।
इस मार्ग पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में से प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन है। वे परियोजना की अंतिम विस्तृत नहीं परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार भी की जा रही है। जब भी डीपीआर तैयार हो जाएगी, उसे मंत्रिपरिषद, हरियाणा के समक्ष रखा जाएगा। मंत्री परिषद के अनुमोदन के पश्चात डीपीआर को अनुमोदन के लिए आवास एंव शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जाएगा, लेकिन अब सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट को ही अव्यवहारिक बता रही है। जबकि सरकार जिस आरआरटीसी ट्रेन को फरीदाबाद गुरुग्राम के बीच चलाने की बात कर रही है वह आम लोगों के बजट से बाहर है। उसका टिकट भी काफी महंगा होता है। इसके स्टेशन काफी-काफी दूर बनते है और अभी इसको प्रोजेक्ट के जरिए भी फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने का निर्णय नहीं हुआ है।