कांग्रेस, इनेलो की सरकारों में नौकरियों में होता था भ्रष्टाचार
कलायत, 25 सितंबर (निस)
पूर्व राज्य मंत्री एवं कलायत से भाजपा प्रत्याशी कमलेश ढांडा ने उपमंडल के गांव कसान, तारागढ़, सौंगरी, गुलियाणा, किठाना गांवों का दौरा कर जनसभाओं का संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जन संपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने प्रत्याशी ढांडा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव तारागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कमलेश ढांडा ने कहा कि पूर्व में रही इनेलो व कांग्रेस की सरकारों में नौकरियों में भारी भ्रष्टाचार होता था लेकिन भाजपा की सरकार में बगैर किसी भेदभाव के बिना खर्ची, बिना पर्ची के युवाओं को नौकरियां दी गई और कलायत विधानसभा क्षेत्र में तीन सरकारी कॉलेज बनाने का कार्य भी भाजपा सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि सर्व वर्ग हितैषी भाजपा सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवा वर्ग के हितों में काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बुजुर्गों की पेंशन, आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनवाए गए। भाजपा प्रत्याशी ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने पिछले दस साल में देश व प्रदेश में नॉन स्टॉप विकास कार्य करवाए जो देश के विकसित होने तक निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने विपक्ष द्वारा हिसाब मांगने पर कहा कि हमारा हिसाब जनता के पास है और जनता हिसाब नहीं जवाब देगी तथा प्रदेश में लागू की गई जन हितैषी नीतियों के चलते तीसरी बार भाजपा की सरकार बननी तय है।