मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रक्षाबंधन पर बसों के लिए दिनभर मची रही आपाधापी

10:51 AM Aug 20, 2024 IST
सोनीपत अड्डे पर सोमवार को बस में सवार होने के लिए जद्दोजहद करते लोग। -हप्र

सोनीपत, 19 अगस्त (हप्र)
रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने जा रही बहनों को बसों में भारी भीड़ के बीच खड़े होकर सफर करने पर विवश होना पड़ा। भीड़ इतनी अधिक थी कि सीट मिलना तो दूर महिलाओं को खड़े होने के लिए भी मुश्किल से जगह मिल पा रही थी। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने 131 बसों को सड़कों पर उतारा, वहीं विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों के फेरे भी बढ़ाए गए। लंबे रूटों की बसों के फेरे घटाकर लोकल रूटों पर चलाई गई, इसके बावजूद यात्रियों की भारी संख्या के सामने बसों की कमी नजर आई।
प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर रोडवेज, निजी व सहकारी समिति की बसों में रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक महिलाओं व उनके 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त सफर की सुविधा दी। इससे सामान्य दिनों की अपेक्षा बसों में कई गुणा अधिक भीड़ रही। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने आगरा, जयपुर व चंडीगढ़ जैसे लंबे रूटों से बसों को हटाकर लोकल रूटों पर चलाया। सोनीपत से सांपला-बहादुरगढ़ रूट पर यात्रियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। इस रूट पर अधिकतर निजी बसें ही चलाई गईं।

Advertisement

Advertisement