मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सायरन के साथ लघु सचिवालय परिसर में मचा हड़कंप

09:01 AM Oct 25, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को मॉक ड्रिल के दौरान आग पर काबू पाते पुलिस कर्मी। -हप्र

भिवानी, 24 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आगजनी से बचाव की मॉक ड्रिल की गई। दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे सायरन बजने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुई। सायरन के साथ लघु सचिवालय परिसर से सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वयं के बचाव के लिए अपने-अपने कार्यालयों से निकल कर बाहर पार्क में एकत्रित हुए।
सीटीएम विपिन कुमार ने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अधिकारियों के साथ तुरंत बैठक की और निर्देश दिए कि आगजनी से प्रभावित घायलों की मदद की जाए तथा जो कर्मचारी भवन में फंसे हुए हैं उन्हें तुरंत बाहर निकालकर उनका उपचार किया जाए। आगजनी में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य अस्पताल रेफर किया गया।
सीटीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान लघु सचिवालय परिसर में शॉर्ट सर्किट से एक जगह आग लगी, फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आगजनी की सूचना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों की मदद में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस वालंटियर के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बड़ी भूमिका निभाई। अधिकारी नाजर रविंद्र पानू सहित रेडक्रॉस के वालंटियर घायलों के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement