मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गांवों में पीने के पानी की न आये कोई समस्या’

06:57 AM Jun 20, 2024 IST

चंडीगढ़, 19 जून (हप्र)
पंजाब के जल सप्लाई और सैनिटेशन मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने आज मोहाली में पंजाब भवन में विभाग के कामों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि गर्मी के इस मौसम में किसी भी गांव में पानी की कोई किल्लत न आए और जिन इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई ठीक नहीं है वहां तुरंत उचित प्रबंध किए जाएं। उन्होंने पंजाब में निर्माणाधीन 15 नहरी पानी योजनाओं को निश्चित समय में पूरा कर लोकार्पित करने के आदेश भी जारी किए। इस मौके पर मंत्री को बताया गया कि 2940 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब के विभिन्न इलाकों में 15 नहरी पानी आधारित योजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनमें से ज़्यादातर योजनाएं इसी साल के अंत तक चालू हो जाएंगी और कुछ योजनाएं अगले साल तक चालू होने की संभावना है। इन योजनाओं के शुरू से 1706 गांवों के 4 लाख 33 हज़ार 55 घरों के 24 लाख 73 हज़ार 261 लोगों को लाभ मिलेगा।

Advertisement

Advertisement