हीट वेव के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जगाधरी, 18 जून (निस)
करीब दो हफ्ते से 45 पार चल रहे पारे ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। भीषण गर्मी का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। जगाधरी इलाके में अधिकतम 46 तो न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आसमान से बरस रही आग के कारण काम-धंधे चौपट हो गए हैं। हीट वेव से परेशान ज्यादातर लोग घरों में दुबकने को विवश हैं। सुबह 9 बजे से बाजारों, सड़कों आदि पर सन्नाटा पसरना शुरू हो जाता है। सड़कों व बाहर लोग सुबह व शाम 6 बजे के बाद निकल रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक गर्मी का कहर जारी है। शहरों की तरह गांवों में भी दिन में सन्नाटा पसर रहा है।
स्कूलों की छुट्टियां होने के बाद भी खराब मौसम के कारण पार्कों व खेल के मैदानों पर वीरानी छाई हुई है।
गर्मी से बेहाल लोग सैर के लिए भी बहुत कम बाहर निकल रहे हैं। बुजुर्ग तेजपाल, कृष्णकुमार, रामलाल, सुरेंद्र मित्तल आदि का कहना है कि बरसात आने के बाद ही इस आफत से राहत मिलेगी। उनका कहना है कि फिलहाल सेहत को खराब होने से बचाना मुश्किल हो रहा है।