किसी भी गांव, शहर के विकास के लिए धन की कमी नहीं
संगरूर, 4 नवंबर (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम ऊधम सिंह वाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए अनुदान के चेक सौंपे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांवों और शहरों में लोगों की सुविधाएं देने के लिए अनुदान की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।
अरोड़ा ने कहा कि आज एक प्रतीकात्मक शुरुआत की गई है। वहीं आने वाले दिनों में अन्य गांवों के विकास कार्यों के लिए अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने नवगठित पंचायतों से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कुशलता से करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अभी पंचायतों का शपथ ग्रहण समारोह होना बाकी है लेकिन विकास कार्यों के लिए अनुदान देने का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना है ताकि सभी पंच और सरपंच एक अच्छी टीम के रूप में काम कर सकें।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा पंसिड चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्धू, नगर काउंसिल प्रधान निशान सिंह टोनी और गांव बिगडवाल, भरूर, शेरों, चौवास, घासीवाला, जगतपुरा, सिंहपुरा, शाहपुरा शाहपुर कलां आदि गांवों के सरपंच और पंच भी मौजूद थे।