मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अधीक्षक अभियंता की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं’

06:46 AM Oct 24, 2023 IST
हिसार में सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर दिए जा रहे धरना को संबोधित करते यूनियन पदाधिकारी। -हप्र

हिसार, 23 अक्तूबर (हप्र)
फील्ड कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान नहीं होने के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन का जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना 18वें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम ने की तथा संचालन जिला सचिव अभयराम फौजी ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए जिला प्रधान नरेश गौतम व जिला सचिव अभयराम फौजी ने कहा कि अधीक्षक अभियंता सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों पर कुठाराघात कर रहे हैं और कर्मचारियों की समस्याओंं का समाधान करने की बजाय उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधीक्षक अभियंता की कार्यप्रणाली को लेकर 21 अक्तूबर को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इसका कोई असर अधीक्षक अभियंता पर दिखाई नहीं दिया। अधीक्षक अभियंता सोमवार को भी अपने कार्यालय से नदारद रहे। उन्होंने कहा कि अधीक्षक अभियंता के रवैये के कारण कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों का अनुभव पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पा रहा है। जिला प्रधान नरेश गौतम व जिला सचिव अभेराम फौजी ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम किसी भी प्रकार से कर्मचारियों के हित में नहीं है और इसके तहत कर्मचारियों को नियमित किए जाने की कोई पॉलिसी नहीं बनाई गई है।

Advertisement

Advertisement