मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं : ओम प्रकाश यादव

07:08 AM Aug 22, 2023 IST
नारनौल में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते मंत्री ओम प्रकाश यादव। -निस

नारनौल, 21 अगस्त (निस)
नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आर्य समाज मंदिर मोहल्ला खर खड़ी के प्रांगण में महाशय मंगरिया राम गोगिया एवम माता श्रीमति उषा रानी गोगिया की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य किए जाते रहे है इसके लिए संस्था के सभी साथी बधाई के पात्र है। उन्होंने बताया की हर युवा को साल में कम से कम 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यकम की अध्यक्षता मदन लाल गोगिया पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा मंडल नारनौल ने की।विशिष्ट अतिथि राजकुमार यादव राता वाले, विपिन शर्मा पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी, इंजिनयर राव नरेन्द्र, राकेश यादव चेयरमैन यूएसएसएल एकेडमी, एडवोकेट मंदीप यादव, दिनेश जैलदार श्याम पूरा वाले रहे थे। विशेष आमंत्रित में डॉक्टर एस एस यादव अरनव राव मेमोरियल जयपुर हार्ट हॉस्पिटल, सुरेन्द्र बहल अध्यक्ष दिल्ली जाग्रति मंच रहे। कार्यक्रम में नारनौल की टाइगर क्लब परिवार, श्याम मस्ताने परिवार, रईस गार्डन, गुदड़ी वाले हनुमान मंदिर एवम अनेकों संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक गीता यादव ने सभी आए रक्तवीरों का आभार जताया।

Advertisement

पन्ना प्रमुख पार्टी संगठन की बड़ी ताकत

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने रविवार को नई अनाज मंडी नारनौल में आयोजित सम्मेलन में भारी संख्या में पन्ना प्रमुखों के पहुंचने पर उनका आभार जताया। यादव ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश इकाई के भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने स्वयं अपने मुख से सफल पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए नारनौल विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुखों का आभार व्यक्त किया है, जो साबित करता है कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में नारनौल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराएगा । उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख वोटरों का सेवादार बनकर सेवा करता है, पन्ना प्रमुख पार्टी संगठन की एक बड़ी ताकत होती है।

Advertisement
Advertisement