For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘समाज सेवा से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं’महिलाओं के लिए 2 फ्री बसें चलाने पर समाज ने जताया सुशील कश्यप का आभार

08:50 AM Jul 15, 2024 IST
‘समाज सेवा से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं’महिलाओं के लिए 2 फ्री बसें चलाने पर समाज ने जताया सुशील कश्यप का आभार
घरौंडा में रविवार को समाजसेवी सुशील कश्यप समाज के लोगों के साथ बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

घरौंडा, 14 जुलाई (हप्र)
समाजसेवी सुशील कश्यप के कार्यालय में रविवार को समस्त कश्यप समाज के लोगों की एक बैठक हुई। कश्यप समाज के लोगों ने कहा कि सुशील कश्यप ने गांव में महिलाओं और बेटियों के लिए फ्री दो बसें चलाकर सराहनीय कदम उठाया है। इससे पहले छात्राओं को कॉलेज में जाने से काफी लेट हो जाती थी, वे अब समय पर कॉलेज पहुंच रही है।
कश्यप समाज के सुशील कश्यप को भरोसा दिया कि समस्त कश्यप समाज के लोग तन-मन-धन से आपके साथ हैं। समाजसेवी सुशील कश्यप ने कहा कि सबसे श्रेष्ठ मानव जीवन को माना जाता है, उसमें भी अगर धर्म, संस्कृति, समाज की सेवा करने का मौका मिल जाए तो इससे बडा कोई सौभाग्य किसी भी मनुष्य का नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमने घरौंडा विधानसभा में दो फ्री बस सेवा महिलाओं के लिए तो शुरू कर दी है। हमने घरौंडा विधानसभा के सभी गांवों में टीम भी गठित कर दी है ताकि जहा भी बहन बेटियों को परिवहन की दिक्कत आ रही है, वहां भी तीसरी फ्री निशुल्क बस शुरू की जाएगी। प्रवीन कश्यप ने बताया कि उनकी टीम का यही प्रयास है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक सामाजिक कार्याेंं में सहभागिता की जा सके। इस मौके पर मैनपाल कश्यप, नवीन कश्यप अधिवक्ता, सोमबीर कश्यप, मास्टर राजकुमार कश्यप, राकेश कश्यप, रोहताश कश्यप, धर्मपाल कश्यप, विक्रम कश्यप, सागर कश्यप, करनैल कश्यप, लक्ष्मी चन्द, कृष्ण वर्मा व मोहित कुमार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×