मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाडो लक्ष्मी योजना जल्दी लागू करने की घोषणा से प्रदेश की महिलाओं में खुशी का माहौल : रीना सैनी

08:07 AM Dec 20, 2024 IST
बाबैन में मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी को महिलाओं की समस्याओं से अवगत कराती भाजपा नेता एवं जिला परिषद की पूर्व सदस्य रीना सैनी व अन्य। -निस

बाबैन, 19 दिसबंर (निस)
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा रीना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरा से जहां ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अब पानीपत से ही सखी योजना की शुरुआत करके नई महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान जहां पूरे प्रदेश में एक जन आदोंलन बन कर बेटियों लिए वरदान साबित हुआ, वहीं अब सखी योजना महिलाओं के लिए आर्थिक तौर से वरदान साबित होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रदेश में महिलाओं के लिए शुरू की जा रही लाडो लक्ष्मी योजना को भी जल्दी ही लागू करने की घोषणा करने से प्रदेश की महिलाओं में भारी जोश और खुशी का माहौल है। भाजपा नेता एवं जिला परिषद कुरुक्षेत्र की पूर्व सदस्य रीना सैनी मुख्यमंत्री नायब सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी को महिलाओं की समस्याओं से अवगत कराने के बाद बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

Advertisement

Advertisement