‘प्रदेश भाजपा में मची भगदड़’
होडल, 23 अगस्त (निस)
विधानसभा क्षेत्र के कई सरपंचों ने शुक्रवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में सरपंचों ने कांग्रेस का दामन थामा। होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया गया।
इस अवसर पर सरपंच यूनियन के जिला प्रधान महेश मरौली सरपंच, ब्लॉक हसनपुर अध्यक्ष रॉकी डराना, मनोज कमरावली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरपंच यूनियन, खिरबी सरपंच निशा देवी के प्रतिनिधि पप्पू,गोडोता सरपंच जनकदुलारी प्रतिनिधि बहादुर ,डकोरा सरपंच सपना प्रतिनिधि प्रदीप, गुदराना सरपंच ज्योति के प्रतिनिधि सुरेश, संजीत हिदायतपुर जिला उपाध्यक्ष, विजय चेची कौराली, यूनुफ डाडका सरपंच मौजूद थे। सभी सरपंचों ने आश्वासन दिया कि वे होडल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को विजयी कर विधानसभा में भेजेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने सभी सरपंचों को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा में भगदड़ मची हुई है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में सरपंच,पंच, जिला परिषद सदस्य, ब्लाॅक समिति सदस्य, नगर निगम अध्यक्ष, नगर निगम पार्षद भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। सरपंचों ने भी जिस प्रकार से कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है उससे लगता है कि होडल के लोगों ने चुनाव को स्वयं को उदयभान मानकर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।