‘नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत’
बड़ागुढ़ा (निस)
नशा मुक्त तथा अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आकर अहम भूमिका निभानी होगी। नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। उक्त विचार डीएसपी आदर्श दीप सिंह ने आज बड़ागुढ़ा थाना के गांव मल्लेवाला को नशा मुक्त घोषित करने के उपरांत गांव में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार को जिला पुलिस की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए गंभीर चुनौती है, इसलिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर नशा जैसी बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित युवाओं का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवा कर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है। इसी दौरान बड़ागुड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार व गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।