For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यक्ति की बजाय नीतियों को बदलने की जरूरत : कामरेड इंद्रजीत

08:55 AM Nov 10, 2024 IST
व्यक्ति की बजाय नीतियों को बदलने की जरूरत   कामरेड इंद्रजीत
हिसार में शनिवार को आयोजित माकपा के सम्मेलन को संबोधित करते कॉमरेड इंद्रजीत।-हप्र
Advertisement

हिसार, 9 नवंबर (हप्र)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हिसार का 15वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन कामरेड शकुंतला जाखड़ की अध्यक्षता में पृथ्वी प्रभात भवन हिसार में शुरू हुआ। इस मौके पर खुला अधिवेशन जाट धर्मशाला में हुआ जिसमें मुख्य वक्ता कामरेड इंद्रजीत सिंह रहे।
उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में सांप्रदायिकता का माहौल बना हुआ है, साथ ही जनता विरोधी आर्थिक नीतियां उनपर थोपी जा रही है, ऐसे माहौल में पार्टी के सम्मेलन किये जा रहे हैं। भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समय व्यक्ति से ज्यादा नीतियां बदलने की जरूरत है।
सरकार के मंत्रियों से लेकर एसपी-एसडीम तथा इनके अनेक नेता महिलाओं व बच्चियों के साथ दरिंदगी करते पाये गये जिनके खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करने तथा उनको कड़ी सजा दिलवाने की बजाय अपराधियों के साथ उनको बचाने के लिए खड़ी है।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी ने आम आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है, चाहे खाद का सवाल हो, पराली जलाने का सवाल हो, पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी,नशाखोरी, बिगड़ती कानूनी व्यवस्था चरम सीमा पर है।
दलितों, शोषित-पीडि़तों के खिलाफ जुल्म ज्यादती लगातार बढ़ रही है। सरकार ने ‘एक चुनाव एक देश’ के लिए गोविंद कमेटी बनाकर सिफारिश की है जो कि लोकतंत्र के लिए घातक सिद्ध होगा। सरकार की तमाम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आने वाले दिनों में पार्टी देश की तमाम न्याय प्रिय जनता व तमाम वर्गों को साथ लेकर बड़े आंदोलन करेगी।
इस मौके पर सुखबीर सिंह, रोहतास राजली,मनोज सोनी, डॉ. हितेश आदि।

Advertisement

Advertisement
Advertisement