मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हाईवे पर जानलेवा सड़क हादसों में होने लगी कमी… 2 माह के आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले

11:53 AM Apr 03, 2024 IST
जागरूकता संबंधित बोर्ड की फाइल फोटो
Advertisement

रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 2 अप्रैल
पुलिस की मुस्तैदी के साथ यातायात नियमों के प्रति बढ़ती जागरूकता की वजह से हाईवे पर सड़क हादसों में कमी आने लगी हैं। यातायात एवं हाईवे विभाग हरियाणा के आंकड़े, इसकी पुष्टि कर रहे है।
आंकड़े फिलहाल जनवरी, फरवरी, 2024 तक के ही हैं। विभाग से मिले आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल जनवरी, फरवरी में 1578 सड़क हादसे हुए थे, जबकि इस साल जनवरी, फरवरी माह में 1377 सड़क हादसे हुए, जो पिछले साल से 201 कम हैं।
इसी तरह जनवरी, फरवरी 2023 में 1280 घायल हुए थे, इस साल 1083 घायल हुए हैं, जो पिछले साल से 197 कम हैं। 2023, जनवरी, फरवरी में 743 मौते हुई थीं, इस साल दो माह में 670 मौते हुई हैं, जो कि 73 कम हैं।
आंकड़े बताते है कि पुलिस विभाग, जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं जिस आपसी तालमेल से जागरूकता संबंधित काम कर रही हैं। उसी का नतीजा है सड़क हादसों में कमी आना। इसके अलावा यातायात एवं हाईवे विभाग हरियाणा द्वारा सभी एसपी, डीसी को लगातार पत्राचार किया जा रहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।  जहां पर जो कमियां हैं, उन्हें शीघ्रता से दूर किया जाए। जहां सड़केंं टूटी हुई हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए।

यातायात एवं हाईवे विभाग हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक बोले

पुलिस महानिरीक्षक हरदीप सिंह दून

यातायात एवं हाईवे विभाग हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक हरदीप सिंह दून (आईपीएस) ने बताया कि हाईवे पर सड़क हादसों में कमी आना, इस बात की पुष्टि करता है कि पुलिस विभाग, प्रशासनिक विभाग, सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये जा रहे जागरूकता संबंधित काम सही प्रकार से चल रहे हैं। इनके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के जहां चालान काटे जा रहे हैं, वहीं वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाता
है। स्कूल, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों में जाकर जागरूकता कैंप लगाये जाते हैं।  उन्होंने कहा कि अब वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करने लगे हैं।

Advertisement

कार पर लगे काले शीशों के खिलाफ विशेष अभियान

डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर के दिशा-निर्देशानुसार यातायात एवं हाईवे विभाग हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक हरदीप सिंह दून ने बताया कि बहुत  से लोग अपनी गाड़ी पर शीशे पर ब्लैक फिल्म लगवा लेते हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन है, साथ ही गैरकानूनी भी। इसे देखते हुए पुलिस द्वारा एक अप्रैल  से 7 अप्रैल तक काले शीशे लगी कार आदि वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, चालान काटे जाएगे।

Advertisement
Advertisement