मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं ने घेरा लघु सचिवालय बोले-सेना भर्ती शुरू की जाए

01:47 PM Aug 26, 2021 IST

रोहतक, 25 अगस्त (हप्र/निस)

Advertisement

सेना भर्ती शुरू करवाने की मांग को लेकर 4 जिलों के युवाओं ने शहर में प्रदर्शन कर लघु सचिवालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते कई बार सेना की भर्ती रद्द की जा चुकी है, जिसके चलते युवाओं का मनोबल टूट रहा है। सेना भर्ती की तैयारी के लिए युवा दिन-रात मेहनत करने में लगे हुए हैं, लेकिन भर्ती नहीं होने से उनको काफी परेशानी हो रही है। युवाओं ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। छात्र संगठन स्टूडेंटस् फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने भी बेरोजगार युवाओं का साथ दिया। एसएफआई राज्य सचिव सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा लगातार भर्तियों को स्थगित करना और भर्तियां रद्द करना एक फैशन-सा हो गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आंकड़ाें के अनुसार देखा जाए तो पिछले 7 सालों के अंदर लगभग 28 भर्तियां रद्द की गई हैं। इससे पहले बुधवार को रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिले के काफी संख्या में युवा सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में एकत्रित हुए और रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। युवाओं का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते कई बार सेना की भर्ती रद्द की गई, जबकि अब सब कुछ सामान्य हो गया है तो ऐसे में सेना भर्ती दोबारा से शुरू क्यों नहीं की जा रही। दिन रात युवा भर्ती की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। युवाओं का कहना है कि जब उनकी उम्र ही निकल जाएगी तो वह सेना में कैसे भर्ती होगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने युवाओं को आश्वासन दिलाया कि इस संबंध में सेना के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
बोले-सेनाभर्तीयुवाओंसचिवालय