मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुढा गांव के युवाओं ने स्मार्टफोन छोड़ खेलों को अपनाया

08:53 AM Oct 04, 2023 IST

कनीना, 3 अक्तूबर (निस)
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सितबंर माह में करनाल से रवाना की गई साइक्लोथान यात्रा का महेंद्रगढ़ जिले के गांव गुढ़ा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। जहां ग्राम पंचायत की ओर से साइकिल यात्रा के मात्र 20 दिन बाद युवाओं का ध्यान हुक्काबार, नशे, ताश एवं मोबाइल से हटाकर खेलों में लगाया। परिणाम स्वरूप सोमवार को एक दिवसीय वालीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का किया गया जो रात तक चली। जिसमें नजबगढ़, तिजारा, लाधुवास, रसूलपुर, नयागांव, बुचौली सहित दूर-दराज से आई 36 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में नजबगढ़ की टीम ने प्रथम व बूचौली की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें कमेटी की ओर से सरपंच वीरेंद्र दीक्षित ने 21000 व 11000 रूपये का नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर रसूलपुर व चौथे स्थान पर गुढा-बी टीम रही जिन्हें 4100-4100 रूपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच वीरेंद्र दीक्षित द्वारा रिबन काटकर किया गया था। उन्होंने युवाओं को नशे एवं स्मार्ट फोन से दूर रहने तथा जीवन में खेलों को अपनाने का संदेश दिया।

Advertisement

Advertisement