मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिता को लेने रेलवे स्टेशल जा रहा था युवक, रास्ते में बाइक को कार ने मारी टक्क र, मौत

09:45 AM Nov 22, 2024 IST

रेवाड़ी, 21 नवंबर (हप्र)
जिले के गांव काकोड़िया के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने पिता को लेने के लिए खलीलपुर स्टेशन जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा घटा। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव लाला के कृष्ण कुमार ने कहा कि वह पेशे से किसान है। 20 नवंबर को वह किसी कार्य से दिल्ली गया था। वापसी में वह ट्रैन से घर के लिए निकला था। जब ट्रेन उसके स्टेशन खलीलपुर से पहले कुछ स्टेशन पर पहुंची तो किसी यात्री के फोन से अपने बेटे रवि कुमार को बताया कि वह खलीलपुर पहुंचने वाला है, उसे लेने के लिए आ जाओ। इस पर रवि ने कहा कि वह बाइक लेकर वहां पहुंच रहा है। जब वह खलीलपुर पहुंचा तो रवि बताई जगह पर नहीं मिला। जिसके बाद उसने फिर से रवि को फोन किया तो किसी राहगीर ने फोन उठाया और कहा कि मोबाइल मालिक को काकोड़िया के पास एक्सीडेंट हो गया है और उसकी हालत गंभीर है। इसी दौरान उसने एक बाइक चालक से लिफ्ट ली और एक्सीडेंट की बात कहते हुए काकोड़िया तक छोड़ आने के लिए कहा। जिस पर बाइक चालक ने कहा कि यह एक्सीडेंट उसके सामने ही हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक को टक्कर मारी है। आरोपी कार का उसने नंबर नोट किया हुआ है। जो उसने मुझे बता दिया। जब वह एक्सीडेंट स्थल पर पहुंचा तो पता चला कि रवि को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जब वह सरकारी अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि रवि की मौत हो चुकी है।

Advertisement

Advertisement