मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोस्त को वॉयस नोट भेज युवक ने किया सुसाइड, मामा से था लेनदेन का विवाद

06:49 AM Jan 15, 2025 IST

पानीपत,14 जनवरी(हप्र)
पानीपत में एक युवक ने मामा से पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले अपने दोस्त को वॉयस नोट भेजा, जिसमें उसने हिसाब गिनाया और फिर कहा अच्छा भाई साहब राम-राम, मजबूरन जाना पड़ रहा है। इस दौरान उसने अपने मामा पर आरोप भी लगाए। वहीं, मृतक युवक दीपांशु की पत्नी कोमल ने पुलिस को शिकायत दी। किला थाना पुलिस ने मंगलवार को शिकायत के आधार पर 3 महिलाओं समेत 6 के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में कोमल ने बताया कि वह खैल बाजार की रहने वाली है। उसके पति दीपांशु ने जाटल रोड पर डेयरी खोली हुई थी। उसके पति का मामा संजीव और अनिल के अलावा संजीव के बेटे हर्षित के साथ करीब 70 लाख का लेन देन था, जिसमें 15 लाख रुपए के चेक भी हैं। ये सभी उसके पति के पैसे नहीं दे रहे थे। कोमल ने बताया कि इसमें से 3 लाख रुपये पति ने किसी से लेकर दिए हुए थे। वह 3 लाख रुपये दीपांशु मांगने के लिए गया तो संजीव ने मना कर दिया। इतना ही नहीं कई लड़कों को बुलवा कर उसे धमकाया और उसके साथ बहसबाजी की, जिससे तंग आकर दीपांशु ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले दीपांशु ने दोस्त सैनीपुरा के रहने वाले नरेंद्र कुमार के फोन पर सुसाइड करने का वॉयस नोट भेजा।

Advertisement

Advertisement