घर में फंदा लगाकर युवक ने दी जान
रोहतक, 3 जून (निस)
महम में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने कुछ लोगों के नाम लिखकर लाखों रूपये की उधारी नहीं मिलने की बात कही है। शुक्रवार रात को महम के वार्ड चार निवासी आनंद ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में परिजनों से पता किया। मृतक के पिता राजकुमार ने पुलिस को बताया कि आनंद ने कई लोगों को पैसे उधार दे रखे थे और इस बारे में उसने कई बार जिक्र किया था कि दिए गए उधार पैसे लोग वापिस नहीं कर रहे है और उसे धमकिया भी दे रहे है, जिससे आंनद काफी परेशान था। राजकुमार ने बताया कि आनंद ने सुसाइड नोट में लिखा है कि भरत ने 19-20 लाख, राजू ने 7-8 लाख, हैप्पी आदमपुर ने 26 लाख व एक कार स्वीफ्ट व एएसआई गुरूप्रीत ने छह लाख रूपये लेकर न देने पर इन से तंग आकर आत्महत्या की है।