मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जहर खाकर युवक ने किया सुसाइड, पत्नी की ऑनर किलिंग की दी थी शिकायत

10:29 AM Jun 15, 2024 IST
Advertisement

फतेहाबाद, 14 जून (हप्र)
गांव ढिंगसरा में एक युवक ने बृहस्पतिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई। उसके पास मिले सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि उसने भोड़िया खेड़ा की युवती से प्रेम विवाह किया था, जिसकी उसके परिजनों ने ऑनल किलिंग कर दी। 7 जून को उसने फतेहाबाद शहर थाने में शिकायत की थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के माता-पिता, चाचा, भाई व सरपंच के प्रतिनिधि ने उसे परेशान किया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया। मृतक युवक के भाई पवन कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, गांव ढिंगसरा निवासी 24 वर्षीय प्रवीण पंजाब के नाभा में एक कंपनी में काम करता था। बृहस्पतिवार दोपहर को उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया, शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। युवक के भाई पवन के अनुसार उसकी जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें प्रवीण ने लिखा है कि उसने भोड़ियाखेड़ा निवासी साइना से 26 अप्रैल 2024 को हिसार में शादी कर ली थी। वह उसे सीकर छोड़ आया और खुद अपनी नौकरी पर पंजाब लौट गया। उसकी गैरमौजूदगी में साइना को उसका भाई सुनील, चाचा राजेंद्र अपने घर ले गए। कुछ दिनों बाद साइना ने उसे फोन कर बताया कि उसके पापा, भाई, चाचा, मां जान से मारने की धमकी देते हैं व मारपीट करते हैं। मां ने भी उसको फोन करके धमकी दी। प्रवीण ने कहा कि उसे सोशल मीडिया से पता चला कि साइना की मौत हो गई है। वह वापस गांव आया और शहर थाना फतेहाबाद शिकायत देने भेज दिया। सुसाइड नोट के अनुसार युवक शहर थाने में पत्नी की हत्या की शिकायत देने गया। बाद में वह घर आ गया तो युवती के पिता व भोड़ियाखेड़ा सरपंच उसके घर पर आए और धमकी देकर चले गए। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि आरोपी परिवार को खत्म करने की धमकी देकर उससे हस्ताक्षर करवा लिए। युवक के भाई ने भट्टू थाना पुलिस को दी शिकायत में पंचायत व पुलिस से जुड़े लोगों पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। शहर थाने के एसएचओ रंजीत सिंह ने माना कि युवक आया था, लेकिन बिना कोई शिकायत दिए चला गया। भोड़िया गांव में ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement