कार्यसमिति ने सुखबीर के इस्तीफे पर फैसला टाला
चरणजीत भुल्लर
चंडीगढ़, 18 नवंबर
शिरोमणि अकाली दल की कार्यसमिति ने सोमवार को सुखबीर सिंह बादल के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर फैसला टाल दिया। सुखबीर ने लंबे इंतजार के बाद 16 नवंबर को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस पर विचार करने के लिए पार्टी कार्यसमिति ने आज यहां बैठक की।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने बैठक के बाद कहा कि कार्यसमिति ने निर्णय लेने से पहले पार्टी के जिला अध्यक्षों, निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों, शिरोमणि कमेटी के सदस्यों और युवा अकाली दल के सदस्यों की राय लेने का फैसला किया है। कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की है। कार्यसमिति ने कहा कि यदि सुखबीर ने इस्तीफा वापस नहीं लिया तो समिति के सभी सदस्य भी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। कार्यसमिति ने सुखबीर की अध्यक्षता पर भरोसा जताया। बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अकाली दल के खिलाफ साजिश को सफल नहीं होने देंगे। पार्टी को सुखबीर की सेवाओं की सख्त जरूरत है।
यूटी प्रशासक से स्पष्ट रुख अपनाने की अपील : कार्यसमिति ने कहा कि ‘आप’ सरकार और केंद्र सरकार मिलकर चंडीगढ़ पर पंजाब का अधिकार छीनना चाहती है। हरियाणा के नये विधानसभा भवन के मुद्दे पर कार्यसमिति ने कहा कि यूटी प्रशासक को गोलमोल जवाब देने के बजाय यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह जमीन आवंटित नहीं करेंगे।