School Van Accident: पंजाब के मानसा में स्कूल वैन व कार में टक्कर, 12 से अधिक घायल
मानसा, 19 नवंबर (ट्रिन्यू)
School Van Accident: पंजाब के मानसा स्थित बरेटा कस्बे में मंगलवार सुबह जाखल रोड पर पुल के पास स्कूली वैन और एक कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में वैन में सवार करीब एक दर्जन बच्चे, ड्राइवर और स्कूल की एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बुढलाडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीएसपी बुढलाडा गमदूर सिंह चहल और एसएचओ सिटी बुढलाडा सुखजीत सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बरेटा के बीएमडी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। पुल के पास जब वैन गुजर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही ब्रेज़ा कार ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों में चालक वैन सुखपाल सिंह (35), स्कूल कर्मचारी बलवीर देवी (50), स्टूडेंट नवजोत कौर (14), अमनदीप कौर (12), मनवीर सिंह (10), तमन्ना (3), वंशिका (7), शिवम (6) व गुरलीन कौर (6) शामिल हैं। दूसरी ओर, ब्रेज़ा कार का चालक योगेश शर्मा (45) और उसका बेटा भी इस हादसे में घायल हो गए। दोनों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने किया राहत कार्य
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर के कारणों का पता लगाने के लिए वैन और कार दोनों के ड्राइवर से पूछताछ की जाएगी। प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
मुजफ्फरनगर में स्कूल बस दुर्घटना में 10 छात्राएं घायल
उधर, समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के छाजपुर-राजपुर रोड पर मंगलवार सुबह एक स्कूल बस के लोडर से टकरा जाने के कारण 10 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया, ‘‘घटना उस समय हुई जब कंधाला में गायत्री स्कूल की बस सुबह घने कोहरे के कारण लोडर से टकरा गई। बस में छात्राएं सवार थीं।''
उन्होंने बताया कि घायल छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बुढ़ाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि घायल 10 छात्राओं को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘बाद में, उनमें से छह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनमें नौवीं कक्षा की छात्राएं खुशी, तनु और शौकीन गंभीर रूप से घायल हैं।'' पुलिस ने लोडर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।