मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भ्रष्टाचार को ढकने के लिए हो रहा गड्ढे भरने का काम : विरेंद्र यादव बिल्लू

09:30 AM Aug 19, 2024 IST

गुरुग्राम, 18 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम और बादशाहपुर में सड़क के गड्ढे में मलबा डालने का काम जन सुविधा के लिए नहीं हो रहा बल्कि भ्रष्टाचार को ढकने के लिए हो रहा है। आचार संहिता लगते ही प्रशासन जो काम कर रहा है जनता उसे देख रही है कि अब क्यों हो रहा है।
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह यादव बिल्लू ने आज उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने सड़क के दोनों तरफ पड़े बड़े-बड़े कूड़ाघरों और सड़क के गड्ढों को लेकर ही चुनाव अभियान चलाया था। सभी तरह की कॉलोनी में सीवर जाम होने, सड़क टूटी होने, बिजली गायब होने को जब कांग्रेस के उम्मीदवार और समर्थन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से उठाया तो भाजपा की हवा निकल गई। उन्होंने कहा कि ठीक विधानसभा चुनाव घोषणा और बारिश से पहले सभी जानते हैं की सड़कों की मरम्मत और निर्माण का कार्य भाजपा की सरकार ने किया था। बारिश के ठीक बाद विकास कार्य और सड़कों की मरम्मत गायब हो गई। भ्रष्टाचार के कारण उन्म गड्ढे पड़ गये। पूरे 10 वर्ष तक अधिकारियों के साथ घी और मलाई खाने वाले भाजपा नेताओं को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनमें भ्रष्टाचार की गंध आने लगी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement