मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ड्रेन-6 को ढकने का कार्य जल्द होगा पूरा : मेयर मदान

07:53 AM Jun 14, 2024 IST
सोनीपत में बृहस्पतिवार को ड्रेन नंबर-6 पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 13 जून (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने बृहस्पतिवार को मामा भांजा चौक क्षेत्र में पहुंचकर ड्रेन नंबर-6 को ढकने के कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को जल्द काम पूरा करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी।
मेयर मदान ने बताया कि संत कबीर आश्रम में रहने वाले भक्तजनों ने ड्रेन नंबर-6 का पानी आश्रम में घुसने की समस्या से अवगत कराया था। इसी समस्या का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। आश्रम से थोड़ा आगे ड्रेन का पानी रोका गया है जिसके चलते पीछे ड्रेन में पानी का स्तर बढ़ा है। ड्रेन का कुछ पानी रिसकर आश्रम की दीवारों के साथ नींव में इकट्ठा हो रहा है। इस कारण आश्रम में रहने वाले लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि एक या दो दिन में आगे का रास्ता तैयार कर पानी को छोड़ दिया जायेगा, जिससे पानी का स्तर नीचे आएगा और आश्रम में जल भराव की समस्या दूर हो जायेगी। इस काम को जल्द पूरा करने के लिए निगम अधिकारी और संबंधित एजेंसी दिन-रात काम कर रही है। इसके अतिरिक्त अस्थायी तौर पर दीवारों के साथ मिट्टी लगाकर भी जलभराव को रोकने के आदेश उनके द्वारा दिए गए हैं। मेयर ने बताया कि ड्रेन नंबर-6 के अंदर नई सीवरेज लाइन बनाकर उसमें अधिकांश कॉलोनियों की सीवरेज लाइन को जोड़ने का काम निगम द्वारा पहले ही पूरा किया जा चुका है। जिससे ओल्ड डीसी रोड की कई कॉलोनियों जीवन नगर, तारा नगर, भगत पुरा, नंदवानी नगर, चार मरला, ब्रह्म कॉलोनी, पंचम नगर, कबीरपुर, पटेल नगर, जनता कॉलोनी, सिक्का कॉलोनी के लोगों को रोज-रोज होने वाले सीवरेज जाम और दूषित जलभराव से राहत मिली है। जल्द ही ड्रेन के बचे हुए कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा। इस दौरान गुरु सत्य दास जी, अनिल नागर, पवन सोलंकी, जगदीश चंद्र, सत्यम, संजय, विनोद, जुगल ज्योति, कुलदीप वत्स व शुभम मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement