अस्पताल में ब्लड बैंक निर्माण का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद
बहादुरगढ़, 20 नवंबर (निस)
शहर के नागरिक अस्पताल में 8 साल पहले शुरू हुई ब्लड बैंक निर्माण की प्रक्रिया अब जल्द पूरी होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी को बजट राशि सौंप दी गई है। जल्द ही भवन में बदलाव किया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में स्टोरेज यूनिट चल रही है मगर इसमें ज्यादा ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पाती।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए बजट से अस्पताल भवन में ब्लड बैंक के लिए व्यवस्था की जाएगी। मशीनें तो यहां पर पहले से ही उपलब्ध हैं। जल्द ही सवा नौ लाख रुपए से इस पर कार्य शुरू करवाया जाएगा। यहां पर ब्लड बैंक की दरकार कई वर्षों से है। अस्पताल के जिस एरिया में ब्लड बैंक बनना है वहां पर इस राशि से रेनोवेशन का कार्य किया जाएगा। ब्लड बैंक के लिए उपकरण तो काफी समय पहले आ गए थे, अब यहां पर ब्लड बैंक के लिए भवन में आवश्यक बदलाव होगा। उसी के लिए यह एस्टीमेट तैयार किया गया था, जो अब मंजूर हुआ है।
8 वर्ष से यहां ब्लड बैंक खुलने का इंतजार है। कोरोना काल के दौरान भी कई बार ब्लड बैंक की प्रक्रिया तेज की गई थी, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाई और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब बजट मंजूर होने के बाद भवन में बदलाव किया जाएगा।
पीएमओ बोलीं
नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. मंजू कादयान का कहना है कि ब्लड बैंक बनाने का काम तेजी से होगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सवा 9 लाख का बजट पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया गया है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।