For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू, 15 दिन में पूरा होगा पहला राउंड

07:40 AM Jun 14, 2024 IST
नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू  15 दिन में पूरा होगा पहला राउंड
यमुनानगर शहर के नाले की सफाई करते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 13 जून (हप्र)
नगर निगम ने ट्विनसिटी के नालों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया है। नालों की सफाई का पहला राउंड 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। टेंडर वर्क ऑर्डर होने के बाद एजेंसी द्वारा नालों की सफाई की जा रही है।
शहर में लगभग 84 किलोमीटर नालों की सफाई की जानी है। मानसून सीजन से पूर्व पहले राउंड की सफाई पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा मानसून के दौरान निचले इलाकों में जमा होने वाले पानी को निकालने के लिए पंप लगाए जाएंगे ताकि कहीं भी जलभराव की दिक्कत न हो।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नालों की सफाई के लिए चुनाव आचार संहिता के दौरान ही विशेष मंजूरी लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई, ताकि बारिश के सीजन में शहरवासियों को परेशानी न झेलनी पड़े। नालों की सफाई के लिए निगम द्वारा लगभग 64.53 लाख रुपये का टेंडर अलॉट किया गया। वर्क ऑर्डर होने के बाद नालों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है। पूरे नगर निगम एरिया को दो जोन में बांटकर नालों की सफाई करवाई जा रही है। एक नंबर जोन में वार्ड एक से सात हैं जबकि दो नंबर जोन में आठ से 22 वार्ड हैं। नालों की नियमित सफाई के साथ-साथ सिल्ट उठाना व घास-फूस साफ करना भी एजेंसी की जिम्मेदारी है। जोन नंबर एक में सीएसआई हरजीत व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में सभी सफाई निरीक्षक नालों की सफाई की देखरेख कर रहे हैं। 15-20 दिन में नालों की सफाई का पहला राउंड पूरा कर लिया जाएगा।

''मानसून में शहरवासियों की जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए युद्धस्तर पर नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। बड़े नालों की सफाई जेसीबी व अन्य नालों की सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही है। ''
-नगर निगम आयुक्त, आयुष सिन्हा

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×