मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस की सरकार बनने पर दौड़ेगा विकास का पहिया : समीक्षा पंवार

09:51 AM Sep 07, 2024 IST
सोनीपत में एक सभा को संबोधित करती समीक्षा पंवार।-हप्र

सोनीपत, 6 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस नेता समीक्षा पंवार ने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार द्वारा विधानसभा में आवाज बुलंद करने के कारण सोनीपत की ड्रेन नंबर-6, इंतकाल, मालिकाना हक, किसान सम्मान निधि के भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को जवाब देना पड़ा और अमल भी करना पड़ा। विधायक सुरेंद्र पंवार की पुत्रवधू समीक्षा पंवार गीता भवन चौक, आर्य नगर, न्यू जीवन नगर, सरस्वती विहार सहित अन्य कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान के दौरान शहरवासियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा में सोनीपतवासियों की आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विधानसभा के प्रत्येक सत्र में सोनीपत विधानसभा के महत्वपूर्ण मुद्दों को गंभीरता के साथ उठाया और सरकार से जवाब भी मांगा। जिससे शासन व प्रशासन को सोनीपत की सुध लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सोनीपत के विकास का रुका हुआ पहिया तेजी से दौड़ेगा।

Advertisement

Advertisement