For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौसम की बर्फीली अंगड़ाई, सर्दी पूरे जोश में आई

07:16 AM Dec 01, 2023 IST
मौसम की बर्फीली अंगड़ाई  सर्दी पूरे जोश में आई
लाहौल स्पीति में बृहस्पतिवार को बर्फबारी का आनंद उठाते पर्यटक। - प्रेट्र
Advertisement

चंडीगढ़/शिमला, 30 नवंबर (ट्रिन्यू/हप्र)
पंजाब, हरियाणा और दोनों प्रदेशों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ समेत बृहस्पतिवार को पूरे उत्तर भारत में हल्की से बहुत तेज बारिश हुई। इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। इस बारिश और बर्फबारी के बाद दिसंबर की शुरुआत पर सर्दी पूरे शवाब पर आ गयी। मौसम में इस अचानक बदलाव से तापमान में काफी गिरावट आ गयी। कश्मीर, हिमाचल एवं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान शून्य डिग्री एवं कहीं-कहीं शून्य से भी नीचे पहुंच गया। जानकारों का कहना है कि अब सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। कोहरे का कहर भी बरप सकता है। इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है।

Advertisement

चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी से गुजरते वाहन । - ट्रिन्यू

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षाेभ की सक्रियता के कारण माैसम में यह बदलाव दर्ज किया गया है। शिमला के नारकंडा के हाटू पीक और चांशल चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इसके अलावा लाहौल स्पीति के कोकसर, केलांग, रोहतांग टनल, सिसू और चंबा के भरमौर में भी हल्की बर्फबारी हुई। शिमला सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश से लाेगाें काे सूखे से राहत मिली है। बीते 24 घंटाें के दाैरान भुंतर में 10, धर्मशाला में 5, ऊना में 6, मनाली में दाे, कांगड़ा में 7, चंबा में 9, डलहौजी में 19, सुंदरनगर में 5 और मंडी में एक मिमी बारिश रिकार्ड की गई । माैसम विभाग ने 3 दिसंबर तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। माैसम विभाग ने बारिश बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। उधर, उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में खूब बर्फबारी हुई। ताजा बर्फबारी के बाद सोपियां को पुंछ से जोड़ने वाले मुगल रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पोशाना और पीर की गली के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते ऐसा किया गया।

हिमाचल में पर्यटन को लगेंगे पंख, बागवानों को राहत

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी से पर्यटन काराेबार काे भी पंख लगने की उम्मीद है। कुल्लू, मनाली, चंबा, सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटकाें की आमद बढ़ने लगी है। होटलों की 60 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है। उधर, माैसम में आये बदलाव से बागवानाें ने राहत की सांस ली है, क्योंिक सेब के बगीचे बारिश न हाेने के कारण सूखे की चपेट में आ गए थे। तेज धूप के कारण सेब के पेड़ों पर केंकर और वूली एफिड का राेग लग गया था। माैसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement