For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हाईवे पर कट की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे ग्रामीण

06:37 AM Apr 19, 2024 IST
हाईवे पर कट की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे ग्रामीण
कनीना में बृहस्पतिवार काे हाईवे पर कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण। -निस
Advertisement

कनीना, 18 अप्रैल (निस)
नारनौल-कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को 403वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता हंसकुमार सेहलंग ने की। उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बावजूद यहां पर कट का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
नरेंद्र शास्त्री ने डबल इंजन सरकार को जनहित विरोधी बताया। जिनकी वजह से कट निर्माण कार्य अटका पड़ा है। धरना संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि सरकार धरनास्थल पर बैठे ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। ग्रामीण सरकार का विरोध भी करेंगे।
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, विजयपाल, सतपाल सिंह, रामकिशन, रणधीर पहलवान, मनीराम अत्री, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह, धर्मपाल सिंह, मुंशी राम, सूबेदार सुखबीर सिंह, सूबे सिंह, बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार, मांगेराम, हेमराज, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, मनोज, शेर सिंह हाजिर थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×