For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पीडि़त परिजन

11:39 AM Nov 08, 2024 IST
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पीडि़त परिजन
कैथल में बृहस्पतिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते लोग।-हप्र
Advertisement

कैथल, 7 नवंबर (हप्र)
गांव मुंदड़ी में गत एक नवंबर की रात्रि को साहिल (17 वर्ष) नाम के नाबालिग युवक की गोली मारकर रंजिशन हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शहर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जवाहर पार्क में एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर करनाल रोड, जाट ग्राउंड से होते हुए सचिवालय पहुंचे। सचिवालय पहुंचकर उन्होंने डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक सप्ताह तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लघु सचिवालय में धरना शुरू कर देंगे। परिजन कोमल, अजय, शकुंतला, केलो, शीशपाल, कमलेश आदि का कहना था कि पूंडरी पुलिस ने आरोपी को 72 घंटे में गिरफ्तार किए जाने का दावा किया था, लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि वे इससे पहले हत्यारों की गिरफतारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी व भाजपा जिलाध्यक्ष से मिल चुके हैं। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने अभी तक न तो आरोपियों से हथियार बरामद किया है और न ही अभी तक आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी है। उनका आरोप था कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों की मदद कर रही है। डीएसपी ललित यादव ने कहा कि मामले की जांच के स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम लगी हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement