मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लघु सचिवालय के सामने एक महीने से धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

08:39 AM Oct 27, 2024 IST

फतेहाबाद, 26 अक्तूबर (हप्र)
दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव बहबलपुर का पीड़ित परिवार करीब एक महीने से लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठा है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पीड़ित परिवार का कहना है कि एफआईआर में दर्ज आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा दलित समाज के लोगों, बुद्धिजीवियों व न्यायपसंद लोगों को एकजुट करते हुए सोमवार 28 अक्तूबर को हरियाणा सरकार का पुतला जलाया जाएगा। धरने पर बैठे गांव बहबलपुर निवासी राजू राम ने बताया कि 20 जुलाई को गांव के दबंगों ने रात को उसे जान से मारने की कोशिश की और सरेआम पिटाई करते हुए जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। जब उसकी पत्नी व बेटी उसे बचाने के लिए आए तो उनको भी मारा-पीटा और अपमानित किया और जातिसूचक गालियां दी। इस मामले में लिखित तौर पर पीड़ित राजूराम की पत्नी बाला देवी ने थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत दी। पीड़ित व उसका परिवार लघुसचिवालय परिसर फतेहाबाद के गेट के सामने 26 सितंबर से धरने पर बैठा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी दबंग उन पर हावी हैं तथा उन पर फब्तियां कसते हुए धरने के आगे से निकल जाते हैं। पीड़ित परिवार ने कहा कि आरोपी खुलेआम घूम कर दहशत फैला रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

Advertisement