मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरोपियों को पहले से ही जानती थी पीड़िता

08:34 AM Aug 14, 2023 IST

रोहतक, 13 अगस्त (निस)
नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नााबलिग पहले से ही आरोपियों को जानती थी और गाड़ी में बैठने के दौरान उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई। डीएसपी राकेश कुमार का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश सिंह ने बताया कि प्रभारी थाना सदर निरीक्षक प्रदीप के नेतृत्व में मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी साहिल उसके साथी विक्रांत व होटल संचालक समित को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नाबालिग लड़की के मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत कथन अंकित कराए गए। लड़की की काउंसिलिंग कराई गई, चिकित्सा सहायता तथा कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई गई। अभी तक की जांच, आरोपियों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आया कि नाबालिग लड़की व मुख्य आरोपी वारदात से पहले से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि नाबालिग लड़की को गाड़ी में बैठाने के लिए किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं हुई है। इसके अलावा रोहतक स्थित होटल में मुख्य आरोपी साहिल नाबालिग लड़की को लेकर होटल में गया है जहां आरोपी ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया है।

Advertisement

पिता ने दर्ज करायी थी शिकायत
थाना सदर रोहतक क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी करीब 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने बारे शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 10 अगस्त को नाबालिग लड़की सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी। लड़की के पिता को जानकारी मिली की उसकी लड़की का गांव के बस स्टैंड पर गाडी सवार युवकों ने अपहरण किया है। लड़की के पिता सदर थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो रास्ते में उन्हें अपनी लड़की मिली, लड़की ने अपने पिता को बताया कि युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया है।

Advertisement
Advertisement